शहीदी दिवस पर पूर्व विधायक ठुकराल व समाजसेवी संजय ने किया शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण

खबरे शेयर करे -

रुद्रपुर। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल व समाजसेवी संजय ठुकराल ने शहीदी दिवस पर समर्थकों के साथ शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस दौरान उन्होंने शहीद सुखदेव, शहीद राजगुरु सहित देश के स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए महापुरुषों को नमन करते हुए उनकी प्रेरणाओं को अपने जीवन मे उतारने का आहवान किया। ठुकराल ने कहा कि भारत के महान क्रांतिकारी भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरु देश की प्रेरणा के पुंज हैं। उन्होनें कहा कि भगतसिंह, राजगुरु और सुखदेव भारत के वे सच्चे सपूत थे, जिन्होंने अपनी देशभक्ति और देशप्रेम को अपने प्राणों से भी अधिक महत्व दिया और मातृभूमि के लिए प्राण न्यौछावर कर गए। उन्होनें कहा कि यह दिवस न केवल देश के प्रति सम्मान और हिंदुस्तानी होने वा गौरव का अनुभव कराता है, बल्कि वीर सपूतों के बलिदान को भीगे मन से श्रृद्धांजलि देता है। वहीं किसान नेता तजिंदर सिंह विर्क ने कहा कि अमर क्रांतिकारियों के बारे में आम मनुष्य की वैचारिक टिप्पणी का कोई अर्थ नहीं है। उनके उज्ज्वल चरित्रों को बस याद किया जा सकता है कि ऐसे मानव भी इस दुनिया में हुए हैं, जिनके आचरण किंवदंति हैं। वहीं समाजसेवी संजय ठुकराल ने कहा शहीद भगतसिंह ने अपने अति संक्षिप्त जीवन में वैचारिक क्रांति की जो मशाल जलाई, उनके बाद अब किसी के लिए संभव न होगी।
आज 23 मार्च को देश के उन तीन सुपूतों को नमन करते हुए शहीद दिवस मनाया जाता है। 23 मार्च 1931 को भगत सिंह,सुखदेव और राजगुरु को फांसी की सजा सुनाई गई थी। इस दौरान किसान नेता तेजिंदर विर्क, राजवीर सिंह, सुखवंत सिंह, राजू गुप्ता, सुनील चूघ, राजू भूसरी, राजेश ग्रोवर, अजय नारायण, सुल्तान सिंह, भुवन गुप्ता, राकेश सिंह, रमेश कोली, हरविंदर सिंह, विपिन राजपूत, गौरव शुक्ला, आशीष श्रीवास्तव, राहुल गुप्ता, महेंद्र आर्य, मोंटी खेड़ा, अक्षत चंदोला, कमल राणा, रजनीश गंगवार, मिलन कुमार, विक्की चौहान, त्रिलोचन सिंह, हरभजन सिंह, सूरज आर्य, मोंटू आर्य, दर्शन आर्या, अखिलेश शर्मा, धर्मवीर राजपूत, एसएन वर्मा, विजय शर्मा, विपिन सैनी, बॉबी टुटेजा, राहुल सरीन, संकेत ठाकुर, सचिन गंगवार, सतनाम सिंह, गोविंद राय, बंटी राजोरिया, राजेश कामरा, हरजीत सिंह, कुलदीप सिंह ,जसबीर सिंह, विक्की मुंजाल, बंटी कोली ,सुदीप सिंह, निर्मल हालदार, रविंद्र धर, अनिल खत्री, शैलेंद्र कोली, दीपक सागर, रंजीत सागर, आदि लोग उपस्थित थे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *