*शनि अमावस्या पर शीतला माता मंदिर में बँटा खिचड़ी का प्रसाद*
काशीपुर। नगर के श्री शीतला माता मंदिर प्रांगण में शनिदेव की प्रतिमा स्थापित होने पर कई वर्षों से शनि अमावस्या पर भण्डारे का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में शूक्रवार को शनि अमावस्या के अवसर पर श्री शीतला माता मंदिर में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के उपरांत भण्डारा आयोजित किया गया। बड़ी संख्या में श्रृद्धालु भक्तजनों ने उड़द की दाल की खिचड़ी का प्रसाद व शीतल जल ग्रहण किया। मंदिर के प्रबंधक/पीठाधीश पं. संदीप मिश्रा ने विधिवत हवन एवं पूजा आराधना के उपरांत श्री शनिदेव को भोग अर्पित किया। तत्पश्चात खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया गया। बड़ी संख्या में श्रृद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर श्रीमती शशि मिश्रा, चांदनी मिश्रा, अंकित शर्मा, मनोज मेहरोत्रा, मनौती मेहरोत्रा, ज्योति मेहरोत्रा, मलखान सिंह, देवकी देवी, तीरथ सिंह, हिमांशु सक्सेना, हर्षित शर्मा सौरभ धीमान व योगेंद्र शर्मा आदि थे।