कुण्डा थाना पुलिस ने गश्त के दौरान नाजायज चाकू समेत एक युवक को गिरफ्तार किया
काशीपुर। कुण्डा थाना पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान नाजायज चाकू समेत एक युवक को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर के द्वारा जनपद मे अवैध शस्त्र /मादक पदार्थ की तस्कारी व अपराधों की रोकथाम हेतू चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के पर्यवेक्षण में प्रभारी थानाध्यक्ष कुण्डा के नेतृत्व में थाना कुण्डा पुलिस द्वारा अपोलो अस्पताल के पास इन्दर सिंह सोढी के आम के बगीचे में इलाका चौकी सूर्या में रात्रि गश्त/ वाहन चैकिंग/ चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति के दौरान अब्बास अली पुत्र अहमद हसन निवासी ग्राम सरबरखेडा को एक अदद नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना एसएचओ दिनेश सिंह फर्त्याल,
उपनिरीक्षक नरेन्द्र कुमार, कां. सुमित पंवार, योगेश चौधरी थे।