सड़क न बनने से नाराज ग्रामवासियों ने समाजसेवी कृष्णपद के नेतृत्व में जलमग्न सड़क पर की धान की रोपाई

खबरे शेयर करे -

दिनेशपुर। नगर के वार्ड-सात व नौ के मध्य से ग्राम- सुंदरपुर से गदरपुर को जाने वालै 1.2 किलोमीटर मार्ग तीन वर्षों से क्षतिग्रस्त है। क्षतिग्रस्त सड़क पर बारिश का पानी रुकने से जगह- जगह तालाब की स्थिति बन जाती है। जिससे आए दिन दुपहिया वाहन चालक चोटिल हो रहे हैं। लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने कई बार रक्षा राज्य मंत्री सांसद अजय भट्ट, विधायक अरविंद पांडेय व नगर पंचायत अध्यक्ष से गुहार लगाई लेकिन आज तक क्षतिग्रस्त मार्ग नहीं बन पाया।
शनिवार को समाजसेवी कृष्ण पद विश्वास के नेतृत्व में वार्डवासियों ने क्षतिग्रस्त मार्ग ना बनने पर नाराजगी जताते हुए जलभरे 1.2 किलोमीटर मार्ग पर धान की पौध का रोपणकर प्रदर्शन किया। कृष्णपद विश्वास ने बताया कि नगर के वार्ड-सात व नौ के निवासियों के अलावा ग्राम- सुंदरपुर के लोग इसी मार्ग से आना-जाना करते हैं। उन्होंने कहा इस मार्ग से लगभग पांच विद्यालय भी जुड़े हुए हैं। कई लोग गदरपुर जाने के लिए इसी मार्क का उपयोग करते हैं। तीन वर्षों से लोगों ने रक्षा राज्य मंत्री सांसद अजय भट्ट, विधायक अरविंद पांडेय व नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सरकार को कई बार लिखित व मौखिक तौरपर क्षतिग्रस्त मार्ग बनवाने की मांग की। लेकिन उन्हें सिर्फ शीघ्र मार्ग बनवाने का कोरा आश्वासन ही मिलता रहता है। निखिल मंडल ने कहा कि चुनाव के समय सभी जनप्रतिनिधि मार्ग बनवाने का आश्वासन देते हैं लेकिन बाद में इस ओर मुड़कर नहीं देखते है। नगर प्रशासन मार्ग बनाने के लिए बजट ना होने व बजट आने पर शीघ्र बनवाने का आश्वासन देते रहे हैं। उन्होंने कहा कि मार्ग से जुड़े स्कूलों के बच्चों को विद्यालय खुलने पर उन्हें आने- जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिससे स्कूलों के वाहन, वाइकचालक व लोगों को आने- जाने में परेशानी हो रही है। लोगों ने अपनी नाराजगी जताते हुए चेतावनी दी कि मार्ग न बनने पर वह लोग परिवार सहित सड़क पर सड़क बनवाने के लिए शीघ्र प्रदर्शन करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी शासन- प्रशासन की होगी। प्रदर्शन करने वालों में पलाश शील, ज्योति मंडल, प्रवीर राय, मनोज विश्वास, भगीरथ विश्वास, कृष्ण शील, शेखर मंडल, विष्णुपद बढ़ाई, रतन राय, गणेश विश्वास, मनोज कुमार, राजू सरकार आदि थे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *