हरियाणा की महिला सहित चार लोगों पर फैक्ट्री बेचने के नाम पर ठगी करने का आरोप लगा

खबरे शेयर करे -

हरियाणा की महिला सहित चार लोगों पर फैक्ट्री बेचने के नाम पर ठगी करने का आरोप लगा

 

 

काशीपुर। हरियाणा की महिला सहित चार लोगों पर फैक्ट्री बेचने के नाम पर उससे 1 करोड़ 28 लाख 12 हजार 7 सौ रुपये की ठगी करने का आरोप लगा है। पुलिस ने चारों के खिलाफ के दर्ज कर जांच आरम्भ कर दी है। ग्राम सरवरखेड़ा निवासी शंशाक अग्रवाल पुत्र अरुण कुमार अग्रवाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गुड़गांव हरियाणा निवासी मैसर्स सेन्डी मशीनरी एण्ड टूल्स कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर संजय केसरी पुत्र शंकर प्रसाद, डायरेक्टर सृष्टि केसरी पत्नी संजय केसरी तथा इनका एक पुत्र उसके पास आये और कहा कि हम गुड़गांव में रहने के कारण महुआखेड़ागंज के आईडीइबी इण्डस्ट्रीयल स्टेट में स्थित मैसर्स सेन्डी मशीनरी एण्ड टूल्स कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड को ढंग से नहीं चला पा रहे हैं। इसलिए हम इस फैक्ट्री को बेचना चाहते हैं। भरोसा दिलाया कि उक्त फैक्ट्री हर तरह से पाक व साफ है और इस पर किसी भी तरह का लोन इत्यादि नहीं है। इसके बाद उन्होंने उसके सामने इस फैक्ट्री को एक करोड़ पचपन लाख रुपये में बेचने का प्रस्ताव रखा एवं समस्त धनराशि को 30 दिन में देने की मांग की। सौदा फाइनल होने पर 20 लाख रुपये चैक द्वारा संजय केसरी को दिये गये। इसके बाद आठ लाख रुपये का चैक सृष्टि केसरी के नाम, ग्यारह लाख रुपये संजय केसरी के नाम, एक लाख रुपये मैसर्स सेन्डी मशीनरी एण्ड टूल्स प्रा. लि. के नाम पर दिये गये, जिसमें सृष्टि केसरी व संजय केसरी के नाम पर देय चेकों का भुगतान भी उनके खाते में हो गया जबकि संजय केसरी ने जानबूझकर अपनी कम्पनी के नाम पर देय चैक को बैंक में समाशोधन हेतु प्रस्तुत ही नहीं किया। शशांक ने बताया कि 100 रुपये के स्टाम्प पर उक्त सौदे का करार किया गया। इसके उपरांत संजय केसरी ने उससे कहा कि मेरी फैक्ट्री के सौदे की शेष धनराशि में से कुछ धनराशि की आवश्यकता है। मेरा पुत्र अमेरिका में पढ़ाई कर रहा है। उसकी फीस आदि जमा करने के लिए मुझे कुछ धनराशि की आवश्यकता है। जिस पर उसने दस लाख रुपये का चैक आर्यन केसरी के नाम पर तथा दस लाख रुपये का चैक दूसरे पुत्र एडविक केसरी के नाम पर दिया। शशांक ने बताया कि इस प्रकार 26 जुलाई 2022 से 01 फरवरी 2023 तक उक्त लोगों ने उससे कुल एक करोड़ अट्ठाइस लाख बारह हजार सात सौ रूपये चैक व आरटीजीएस / एनईएफटी के माध्यम से आर्यन केसरी के नाम पर पच्चीस लाख रुपये, एडविक केसरी के नाम पर दस लाख रुपये, सृष्टि केसरी के नाम पर अट्ठाइस लाख रुपये, संजय केसरी के नाम पर चौदह लाख रूपये एवं मैसर्स सेन्डी मशीनरी एवं टूल्स के नाम पर इक्यावन लाख रुपये अदा किये जा चुके हैं। इसके अलावा 12,700 रुपये संजय केसरी के कथनानुसार बिजली विभाग से पुराना कनेशक्न की शेष धनराशि के मद में जमा किये। शशांक ने कहा कि उपरोक्त संजय केसरी आदि ने यह जानते हुए कि इस भूमि / फैक्ट्री पर काफी लोन है तथा यह लोग पूर्व में बैंक डिफाल्टर हैं और बैंक से प्रोपर्टी पर पूर्व से लोन है और लोन के बाद भी प्रोपर्टी उसे बेचने के लिए सौदा कर पैसे हड़प लिये। जब उसने संजय से अपने पैसे वापिस मांगे तो वह गालीगलौज कर कहने लगा कि अपने पैसे भूल जा वरना अपनी जान से हाथ धो बैठेगा । इतने रुपये में तो मैं तेरे पूरे खानदान का मर्डर करा दूंगा। मैं दिल्ली/ हरियाणा का रहने वाला हूं। यहां मैने बहुत गुंडे पाल रखे हैं। मेरा काम ही यही है। अगर मेरे या मेरे परिवार के खिलाफ किसी भी तरह की कोई भी कानूनी कार्यवाही की तो तेरे पूरे परिवार को मिट्टी में मिला दूंगा। तहरीर के आधार पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच आरम्भ कर दी है।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *