दहेज उत्पीड़न के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने दर्जन भर लोगों के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज

खबरे शेयर करे -

दहेज उत्पीड़न के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने दर्जन भर लोगों के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज

काशीपुर। दहेज उत्पीड़न के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने दर्जन भर लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मौहल्ला अल्लीखां अंतर्गत हजरतनगर निवासीगुमनाज पुत्री मेंहदी हसन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका निकाह सुबहान अली पुत्र रहमान अली निवासी केलाखेडा के साथ 19 जुलाई 2017 को हुआ था। आरोप लगाया कि निकाह के बाद ही कम दहेज का ताना देते हुए उसे परेशान कर सेन्ट्रो कार और एक लाख रुपये नकद की मांग की जाने लगी। तमाम पंचायतों के बावजूद ससुरालियों का रवैया नहीं बदला। इस बीच उसने दो बच्चों को जन्म दिया। आरोप है कि 1 मार्च 2023 को पति सुबहान, ससुर रहमान अली, सास महजबीं, जेठ इमरान व दिलशाद तथा ननद नसरीन ने उक्त मांग को लेकर उसके साथ मारपीट की और सारे जेवरात व कीमती कपड़े छीन कर दोनों बच्चों के साथ घर से निकाल दिया। कहा कि मांग पूरी न की तो तीन तलाक दे देंगे। मायके पहुंचने पर पिता ने एक पंचायत 4 मार्च 2023 को अपने घर बुलाई, जिसमें उसका पति सुबहान, सास महजबीं, जेठ इमरान उर्फ मोनू, दिलशाद व इरफान आये और गालीगलौच कर उसे लात घूसों से मारने पीटने लगे तथा सास महजबीं और जेठ इमरान उर्फ मोनू के कहने पर पति ने सबके सामने तीन तलाक तलाक दे दिया और मारपीट व गालीगलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए कह गये कि अगर तुमने हमारे खिलाफ कोई मुकदमा काशीपुर थाने में लिखवाया तो हम तुम सबको जान से मार देंगे। आरोप है कि अगले दिन पति उसकी भाभी को भगा ले गया। उधर, दूसरे मामले में केदारपुरम प्रतापपुर निवासी नेहा पुत्री कैलाश चन्द्र ने पति व ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एक कार व दो लाख रुपये की मांग करने का भी आरोप लगाया। पुलिस ने आरोपी पति दीपक कुमार बवाड़ी, सास देवकी, देवर पुलकित, ननद सोनिया पंत निवासी साकेत विहार काशीपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *