




समूचे उत्तराखंड के साथ ही काशीपुर में बारिश का सिलसिला आज दोपहर तक रहा जारी
काशीपुर। समूचे उत्तराखंड के साथ ही काशीपुर में बारिश का सिलसिला आज दोपहर तक जारी रहा। बारिश के चलते तमाम निचले इलाके पानी से तरबतर रहे। वहीं, मुख्य बाजार, रतन रोड और मुंशीराम चौराहा व किला बाजार आदि क्षेत्रों में जलभराव बरकरार रहा। इस बीच उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह और तहसीलदार यूसुफ अली ने अधीनस्थों के साथ ढेला नदी से सटी बस्तियों व कालौनियों का निरीक्षण किया। उनके द्वारा ढेला नदी के किनारे रहने वालों को सावधानी बरतने की हिदायत दी गई। उधर, भारी बारिश की चेतावनी के चलते जिलाधिकारी के आदेश पर कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्र आज भी बंद रहे। हालांकि, दोपहर होने तक मौसम में बदवाल आने और धूप खिलने से लोगों ने राहत की सांस ली।



