*जेसीज ने धूमधाम से मनाया 39वाँ स्थापना दिवस*
जेसीज पब्लिक स्कूल के 39वें स्थापना दिवस पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ‘उड़ान’ (उत्कृष्टता की विरासत)विषय पर आधारित था। इस स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि सी.बी.एस.ई. नई दिल्ली के
डिपार्टमेंट ऑफ स्किल एजुकेशन के संयुक्त श्री आर.पी. सिंह ने विद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों के साथ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। विद्यालय की हेड मिस्ट्रेस श्रीमती दीपा विज ने मुख्य अतिथि,पूर्व विद्यार्थियों,अभिभावकों और समस्त आगंतुकों का स्वागत किया।
विद्यालय के अनेक पूर्व छात्रों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढाई ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अतिथियों का परिचय देते हुए उनका स्वागत किया तथा विद्यालय की उपलब्धियों से अवगत कराया। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि आप सभी सीनियर विद्यार्थियों से लगन,मेहनत और सतत प्रयत्न की सीख लेते हुए सभी इस उत्कृष्टता की विरासत को आगे ले जाऐंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने पूर्व विद्यार्थियों सी. ए .सचिन सिंघला,सी .ए.अनुभव अरोरा, सी .ए. संजय राठौर, डॉ. प्रक्षय अग्रवाल (आर्थोपेडिक सर्जन- अग्रवाल हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर), डेंटल सर्जन डॉ उदित भूटानी, श्री रविंद्र पाल ( डिप्टी मैनेजर-हीरो मोटर कॉर्प). सॉफ्टवेयर इंजीनियर श्री राहुल चावला, फाइनेंशियल कंसलटेंट श्री प्रभात अरोरा, प्रतिष्ठित प्रतिष्ठित व्यवसाई श्री अजय अग्रवाल, श्री विनय बंसल ,श्री गुरबाज सिंह चावला,श्री राहुल छाबड़ा – रीजनल हेड इंस्टिट्यूशनल बैंकिंग कोटक महिंद्रा, गुरुग्राम में कार्यरत लीगल कंसलटेंट श्री अजय अग्रवाल, सी. ए. श्री यश छाबड़ा, श्री अमन बवेजा ,मोनालिसा वैद्य,शशांक कांडपाल,प्रशांत अग्रवाल,हर सिमरन सिंह,रोहित ठुकराल, सौरभ गौर ,विकास गुगलानी ,अभिषेक गोयल,शिखर पपनेजा,
का परिचय देते हुए उनका अभिनन्दन किया।
*मुख्य अतिथि श्री आर. पी.सिंह ने* सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि हमारी संस्कृति बहुत समृद्ध है और विद्यार्थियों इसे बखूबी दर्शाया है।
उन्होंने कहा कि बच्चों को उनकी प्रतिभा को परख कर उसके आधार पर आगे बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए।उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक भी होना चाहिए।
*पूर्व छात्र सचिन सिंगला ने अपने* छात्रजीवन की स्मृतियों को साझा करते हुए कहा कि हम सीखना कभी नहीं छोड़ना चाहिए।
*श्री पवन कालरा ने कहा कि* विद्यालय की शिक्षा ही जीवन का आधार है इससे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।
*डॉ. प्रक्षय अग्रवाल ने विद्यार्थियों* को संबोधित करते हुए कहा कि हमे सदैव अपने कर्तव्य का पालन ईमानदारी से करना चाहिए। ईमानदार मेहनत हमेशा उचित परिणाम देती है।
पूर्व छात्र श्री हरमन सिंह ग्रोवर(टेस्ला फ्रेमोंट केलिफोर्निया यूनाइटेड स्टेट्स) डॉ निखिल गुप्ता( USA) ने इस कार्यक्रम में ऑनलाइन सहभागिता कर विद्यार्थियों को संबोधित किया *। डॉ. निखिल ने कहा* कि आज के समय में सभी को अपनी मानसिक और शारीरिक सेहत का ध्यान रखना चाहिए।पढ़ाई के साथ साथ रचनात्मक कार्यों में रुचि आवश्यक है।
*श्री हरमन सिंह ग्रोवर* ने कहा कि आज मेहनत के साथ बड़ो का आशीर्वाद भी आवश्यक है। जिंदगी छोटी है इसलिए लक्ष्य निश्चित कर आगे बढ़ना चाहिए।
*सांस्कृतिक कार्यक्रमों* का शुभारम्भ गणेश वन्दना की मनमोहक प्रस्तुति से किया गया। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न कार्यक्रमों में “मैं और हम”, “भगीरथ प्रयास”, “अंत ही आरम्भ है” पर आधारित मनमोहक नृत्य, कलात्मक योग प्रस्तुति तथा गीत-संगीत प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर *विद्यालय पार्लियामेंट का शपथ ग्रहण*
आयोजित किया गया जिसमे सभी पदाधिकारियों ने पूर्णनिष्ठा से अपने कर्तव्य निर्वहन की शपथ ली।
समस्त अतिथियों द्वारा केक काटकर विद्यालय स्थापना दिवस शुभकामनाएं दी गईं।
*विद्यालय के महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर* ने विद्यालय के स्थापना दिवस की बधाई दी।उन्होंने कहा कि हमारे पूर्व छात्र – छात्राएं ही हमारी उपलब्धि है। इन्होंने देश – विदेश में विद्यालय का नाम रोशन किया है।विद्यालय नए नए पाठ्यक्रम शुरू किया है जिससे हर बच्चे को अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिले और बच्चे अपडेट बने रहें।
उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास का जो प्रयास किया गया उससे उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में अनेक उपलब्धि प्राप्त की है। उन्होंने अभिभावकों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके सहयोग से हम जेसीज को निरंतर नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए तत्पर है।
विद्यालय में विभिन्न उपलब्धियाँ प्राप्त करने वाले आर्यमन विज, अंजली सेतिया,पूर्णिमा सिंह ,पुनीत वर्मा ,चेतांशी दुर्गापाल, हर्ष शर्मा सहित विभिन्न प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
समस्त अतिथियों एवं पूर्व विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न एवं प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
*विद्यालय की सीनियर हेड मिस्ट्रेस श्रीमती कनक* मदान ने सभी पूर्व विद्यार्थियों आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय प्रबन्धन के सहयोग एवं निर्देशन में विद्यालय ने सफलता के नये कीर्तिमान स्थापित किये हैं।
स्थापना दिवस के अवसर पर 25वर्ष का कार्यकाल पूरा करने वाले शिक्षको और कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय की सीनियर हेड मिस्ट्रेस श्रीमती कनक मदान ने सभी पूर्व विद्यार्थियों मुख्य अतिथि पूर्व विद्यार्थियों,अबिभावको तथा समस्त आगंतुकों का आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्धन समिति के श्री इन्द्रजीत अरोरा, श्री बच्चन सिंह, श्री सुरेन्द्र गिरधर, समाज सुधारक श्री केवल बत्रा ,
डी.पी .एस. रुद्रपुर के प्रधानाचार्य श्री चेतन चौहान सहित विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों एवं अभिभावकों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।