




उत्तराखंड राज्य के सड़कों के विकास के लिये सीएम धामी केंद्रीय मंत्री नितिन गड़गरी से मिलेंगे
अन्य मंत्रियो के साथ मुलाकात का भी है कार्यक्रम
दिल्ली मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तीन दिवसीय दौरे में दिल्ली पहुचे है जहाँ वो राज्य के विकास के लिये केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी सहित अन्य केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेगे और भाजपा संगठन की महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होंगे
उन्होंने कहा वो परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मानसखंड कॉरिडोर के सड़क नेटवर्क के लिए सहयोग की मांग करेंगे। साथ ही देहरादून-टिहरी के बीच प्रस्तावित टनल, मसूरी टनल व सैद्धांतिक तौर पर मंजूर हो चुके आधा दर्जन स्टेट हाईवे को राष्ट्रीय राजमार्ग अधिसूचित करने की मांग भी करने जा रहे है । वहीं उत्तराखंड में भारी बारिश से मैदानी क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति और पहाड़ी क्षेत्र में भूस्खलन के कारण सड़कों को नुकसान पहुंचने के बारे में चर्चा की जाएगी। आपको बता दें 25 जुलाई को भाजपा संगठन की दिल्ली में बैठक होने वाली है जिसमें तमाम प्रदेश भाजपा संगठन के मंत्री सहित मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ-साथ उत्तराखंड के सांसद भी मौजूद होंगे जिसमें उत्तराखंड के विकास कार्यों के बारे में समीक्षा ली जाएगी और बीते दिनों हुए केंद्र सरकार द्वारा जनसंपर्क अभियान के बारे में प्रदेश का रिपोर्ट कार्ड भी चेक किया जाएगा



