



कालाबाजारी के मकसद से लिए जा रहे यूरिया खाद भरे वाहन को पकड़ने के मामले में पुलिस ने मकान मालिक सहित तीन पर किया केस दर्ज
काशीपुर। कालाबाजारी के मकसद से लिए जा रहे यूरिया खाद भरे वाहन को पकड़ने के मामले में पुलिस द्वारा मुख्य कृषि अधिकारी की तहरीर पर दुकान मालिक समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आईटीआई थाना पुलिस ने 18 जुलाई को एक वाहन संख्या यूके 18 सीए 4853 को पकड़ा था। वाहन में कृभको द्वारा निर्मित यूरिया खाद के 400 बैग लदे थे। थाना पुलिस की सूचना पर मुख्य कृषि अधिकारी डाॅ. अजय कुमार वर्मा ने इस संबंध में कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी, कृभको एवं पटल सहायक उर्वरक कार्यालय तथा आईटीआई थाने पहुंच कर इस प्रकरण के संबंध में जानकारी ली। पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए वाहन चालक विजय कुमार पुत्र रामौतार निवासी ग्राम हौसपुर हमीरपुर जिला रामपुर से पूछताछ की गई लेकिन वह स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाया। इसके बाद कृषि अधिकारियों ने 19 जुलाई को वाहन स्वामी मोहम्मद गुलफाम पुत्र मौ. तालिब निवासी नईबस्ती थाना जसपुर से पूछताछ की। वाहन स्वामी ने बताया कि उक्त खाद भूतपुरी रोड, नादेही गेस्ट हाउस के सामने जसपुर स्थित किसान एग्रो क्लीनिक से भरकर केलाखेड़ा ले जाई जा रही थी।वाहन स्वामी द्वारा दिए गए बयान के आधर पर किसान एग्रो क्लीनिक के मालिक विकास कुमार को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया, किन्तु उसने कोई जवाब प्रस्तुत नहीं किया। मुख्य कृषिअधिकारी की तहरीर पर आईटीआई थाना पुलिस ने दुकान मालिक, वाहन चालक व वाहन स्वामी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।


This is a great resource. Thanks for putting it together!