Homeउत्तराखंडभगवान श्री राम का आदर्श चरित्र समाज के लिए अनुकरणीयः शर्मा

भगवान श्री राम का आदर्श चरित्र समाज के लिए अनुकरणीयः शर्मा

Spread the love

रूद्रपुर। रम्पुरा स्थित श्री शिव मंदिर चौरासी घंटा में चल रही भगवान श्री राम की लीला के मंचन का विगत रात्रि भाजपा प्रदेश मंत्री एवं देवभूमि व्यापार मण्डल के महानगर अध्यक्ष विकास शर्मा ने दीप जलाकर शुभारम्भ किया। इस दौरान श्री शर्मा का रामलीला कमेटी ने स्वागत करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान श्री शर्मा ने अपने सम्बोधन में हिंदू धर्म और संस्कृति को बचाने और नई पीढ़ी को भारतीय संस्कृति और सभ्यता से जोड़ने का आहवान किया। श्री शर्मा ने कहा कि भगवान श्री राम का आदर्श चरित्र जन जन के लिए अनुकरणीय है। यदि घर परिवार और समाज में राम राज्य की स्थापना चाहते हांे तो भगवान राम के आदर्श मूल्यों को आत्मसात करना होगा और तभी जीवन में कल्याण का मार्ग प्रशस्त होगा। हर घर में नई पीढ़ी को श्रीराम चरित मानस की कथा नित्य पढ़नी चाहिए। श्री शर्मा ने कहा कि भगवान राम की लीला समस्त मंगलों की मूल है। इसके श्रवण करने से सांसारिक मोह माया से आसक्ति खत्म हो जाती है। भगवान राम की लीला के आयोजन से समाज को सही दिशा मिलती है और समाज को काम क्रोध मद लोभ अहंकार से दूर रहने की प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर रामलीला कलाकारों ने रामलीला के विभिन्न दृश्यों का मंचन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष याद राम कोली, महामंत्री सोनू कोली, कोषाध्यक्ष अनिल कोली, बंटी कोली, किशन कोली, अनुज पाठक, गगन ग्रोवर, अंकित बठला, संदीप वाल्मीकि समेत तमाम लोग मौजूद थे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!