







14 अगस्त को विभाज विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम को लेकर विधायक शिव अरोरा ने रखी रूपरेखा, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित कई केन्द्रीय मंत्री व राज्य के कैबिनेट मंत्री होंगे शामिल, विधायक बोले हिन्दू बंगाली समाज के सम्मान में अब तक का सबसे भव्य कार्यक्रम का आयोजन
रुद्रपुर। 14 अगस्त को रुद्रपुर एमबिन्स बैंकट हाल , काशीपुर रोड रुद्रपुर में होने वाले में होने वाले विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस हिन्दू बंगाली समाज संम्मान समारोह कार्यक्रम जिसकी तैयारी को लेकर पिछले काफी दिनों से कार्यक्रम सयोंजक विधायक शिव अरोरा लगातार पूरे जिले में जगह जगह बैठक कर कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हैं। वही विभाजन विभीषिका कार्यक्रम हिन्दू बंगाली समाज के सम्मान में आयोजित हो रहा है जो उस समय पूर्वी पाकिस्तान का हिस्सा थे उन्होंने विभाज के उस मंजर उस समय की यातनाओं को झेला है उन सभी हिन्दू बंगाली समाज के लोगो के सम्मान में यहाँ कार्यक्रम जिसमे बतौर मुख्यातिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उपस्थित रहने वाले हैं , वही अति विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट , वही केंद्र में जहाजरानी राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर, वही प्रदेश से जिले के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी, सौरभ बहुगुणा भी मौजूद रहने वाले हैं। जिसको लेकर कार्यक्रम सयोंजक विधायक शिव अरोरा ने पत्रकार वार्ता कर कार्यक्रम की रूपरेखा को विस्तार से बताया उन्होंने कहा कार्यक्रम 14 अगस्त को सुबह 10 बजे एमबिन्स बैंकट हाल में होगा जहां बंगाली समाज के उस के विभीषिका झेलने वाले लगभग 1000 लोगो को सम्मानित किया जायेगा वही उस विभाज मे अपनी जान गवाने वालो की आत्मा की शांति हेतु हवन यज्ञ किया जायेगा वही विभाजन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री व प्रदर्शनी के माध्यम से विभाजन की स्मृतियों को देखने की योजना भी है साथ ही अलग अलग स्टोल के माध्यम से बंगाली समाज की संस्कृति को दिखाने की योजना है कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा चुका है विधायक बोले कार्यक्रम बेहद भव्य दिव्य रूप देने के लिये इसमे बंगाली समाज की महिलाये अपने पारम्परिक परिधान में नजर आयेगी ओर कार्यक्रम में कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों व प्रस्तुति दिखाई देगी। विधायक शिव अरोरा ने कहा कार्यक्रम बहुत भव्य होने जा रहा है लोगो मे इसको लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है । इस दौरान उत्तम दत्ता, के के दास , जगदीश विश्वास, शंकर चक्रवर्ती, रोबिन विश्वास, विजय डे, बॉबी दास, प्रियंका विश्वास प्रणेराय , मयंक कक्कड़ सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
you’re really a just right webmaster. The web site loading
velocity is amazing. It kind of feels that you are doing any
unique trick. Also, The contents are masterwork.
you’ve done a magnificent process on this matter!