



*युवक की पीट कर हत्या के आरोप में पुलिस ने दो सगे भाईयों समेत तीन को गिरफ्तार किया*
काशीपुर। पीट कर की गई युवक की हत्या के आरोप में पुलिस ने दो सगे भाईयों समेत तीन को गिरफ्तार किया है। नई बस्ती विजय नगर निवासी नईम ने तहरीर में बताया कि रविवार की देर शाम उसका भाई फईम अब्बासी पुत्र शरीफ अहमद गंगे बाबा रोड से होकर बाइक से जा रहा था। आरोप है कि फईम चौधरी के फड़ के पास विकराल और विकास तथा अनुज दो अन्य साथियों के साथ वहां खड़े थे। इन लोगों ने एक ठेले से बाट उठाकर फईम के मार दिया। इससे वह गंभीर घायल हो गया। चार सितंबर को हल्द्वानी में इलाज के दौरान फईम की मौत हो गई। नईम ने आरोप लगाया कि युवकों का फईम से लेनदेन के लिए विवाद चल रहा था। पुलिस ने धारा 147, 302, 342, 504, 506 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया। एसपी अभय सिंह ने बताया कि सगे भाइयों विकराल, विकास पुत्रगण स्व. धर्मपाल निवासी प्रभु विहार कालोनी तथा अनुज कुमार पुत्र ब्रह्मपाल निवासी प्रभु विहार कालोनी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई नवीन बुधानी, देवेन्द्र सामंत, संतोष देवरानी, हेड कां. महेश कुमार, कां. प्रेम कनवाल, गजेन्द्र गिरी, गौरव सनवाल, गिरीश मठपाल शामिल रहे।
I’m really impressed with your writing abilities and also with the layout to your blog. Is this a paid subject or did you customize it yourself? Anyway stay up the nice quality writing, it is uncommon to look a great blog like this one nowadays!