लोक अदालत में निपटाए गए कई मामले जानिए कितने मुकदमों का हुआ निस्तारण

खबरे शेयर करे -

लोक अदालत में निपटाए गए कई मामले जानिए कितने मुकदमों का हुआ निस्तारण

रुद्रपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण यूएस नगर उधम सिंह नगर के सचिव सचिन कुमार पाठक द्वारा बताया गया है कि जिले भर में लोक अदालत के संबंध में 23 पीठ का गठन किया गया जिसके तहत 3722 मुकदमे का निस्तारण किया गया जिसमें 2404 चालान मोटरसाइकिल के किए गए इसके अलावा चेक बाउंसिंग के 325 मुकदमे मनी रिकवरी के एक मुकदमे, मोटर एक्सीडेंट केस के 29 मुकदमे,इलेक्ट्रिसिटी के 189 मुकदमे, मेट्रोमोनियल डिस्प्यूट के 74 मुकदमे ,सिविल रेंट के 32 मुकदमे , भरण पोषण के 11 मुकदमे ,अपील क्रिमिनल छह मुकदमे ,अंतिम रिपोर्ट 106 पमामले,आर्बिट्रेशन मिसलेनियस से करीब 18 मुकदमे निस्तारित किए गए।अन्य अन्य मामले में जो न्यायालय में लंबित नहीं है है यानी प्री लिटिगेशन के 435 मुकदमे निस्तारित किए। सचिव द्वारा मीडिया कर्मियों को बेंच के अधिकारियों व पैनल अधिवक्ताओं को तथा कर्मचारी व उपस्थित लोगों को धन्यवाद दिया। कोर्ट के कर्मचारी एवं प्राधिकरण कर्मचारी अमोद कुमार पांडे ,संतोष कनवाल ,दीप्ति ,मोहित शाह, जयप्रकाश माली, और शंकर नाथ गोस्वामी राकेश कुमार आदि मौजूद थे


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *