काशीपुर। जनजीवन उत्थान समिति द्वारा हिंदी दिवस पर स्व. सत्येंद्र चंद्र गुड़िया मार्ग स्थित श्री जगदीश प्रेरणा भवन में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य विषय था हिंदी राजभाषा से राष्ट्रभाषा कब बनेगी। गोष्ठी का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने किया। इस अवसर पर भास्कर त्यागी एडवोकेट, रईस अहमद एडवोकेट, जहांगीर आलम एडवोकेट, अमृतपाल एडवोकेट, सीमा शर्मा एडवोकेट, श्रीमती मुमताज, संजीव कुमार एडवोकेट, सैयद आसिफ अली, देवांग मिश्रा, प्रीति शर्मा एडवोकेट आदि ने उपस्थिति दर्ज कराते हुए अपने विचार व्यक्त किये ।