रुद्रपुर। बीते दिनों मैट्रोपोलिस सिटी में फर्जी डिग्री बनाने वाले गैंग का मुख्य सरगना नवदीप भाटिया पुलिस के हाथ लगा है। बता दें इससे पूर्व गैंग के दो सदस्य को भी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। जिनके पास से भारी मात्रा में फर्जी डिग्री, डिप्लोमा आदि बरामद हुए थे।
बता दें कुछ दिन पूर्व ऊधमसिंह नगर पुलिस द्वारा ऑपरेशन इवनिंग स्ट्रोम के तहत मैट्रोपोलिस सिटी में चैकिंग व सत्यापन अभियान चलाया था, जिसके तहत पुलिस को एक टावर में छापेमारी के दौरान फर्जी डिग्री, मार्कशीट व डिप्लोमा आदि बरामद हुए थे और दो लोगों को गिरफ्तार भी किया था जबकि मुख्य सरगना नवदीप भाटिया मौके से फरार हो गया था। पूरे प्रकरण में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया। मामले की विवेचना दिनेशपुर थानाध्यक्ष अनिल उपाध्याय को दी। एसपी सिटी मनोज कत्याल के नेतृत्व में सीओ, थाना पंतनगर की टीम व दिनेशपुर थानाध्यक्ष ने घेराबंदी कर अभियुक्त नवदीप भाटिया को संजयवन के जंगल के पास से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त नवदीप भाटिया की निशानदेही पर भारी मात्रा में फर्जी डिग्रीयां, डिप्लोमा व मार्कशीट एवं मोहरें भी बरामद हुई। साथ ही महिंद्रा थार गाड़ी भी बरामद हुई। अभियुक्त नवदीप भाटिया पर 20 हजार का ईनाम घोषित था। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि अभियुक्त नवदीप भाटिया फर्जी डिग्री आदि बनाकर हजारों रुपये में बेचता था। जिसे पुलिस ने संजय वन से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त की संपत्ति की जांच की जायेगी व गैंगस्टर की कार्यवाही को भी अमल में लाया जायेगा।