रामनगर रोड स्थित राजपूताना कॉलेज में गणेश उत्सव का आयोजन हुआ
काशीपुर। आज गणेश चतुर्थी है। जगह-जगह गणेश महोत्सव मनाया जा रहा है। इसके चलते समूचा क्षेत्र गणपति बप्पा मोरया के उद्घोष से गूंज रहा है। इसी क्रम में रामनगर रोड स्थित ग्राम चांदपुर डीएमसी केम्पस राजपूताना स्कूल में स्कूल में गणेश उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली छात्रों ने मिट्टी से अपने हाथ से गणेश जी की मूर्ति बनाकर उसे स्कूल स्टाफ के सामने प्रस्तुत किया। स्कूल स्टाफ ने स्कूली बच्चों द्वारा बनाई गणेश जी की मूर्ति को पूजा के लिए रखा। इस अवसर पर प्रिंसिपल सविता मिश्रा, प्रबंधक आशीष कुमार पांडा ने गणेश चतुर्थी की विशेषता और महत्ता पर प्रकाश डाला। बताया कि किन परिस्थितियों में देश में इस आयोजन की शुरुआत हुई और किस तरह आयोजन वृहद रूप लेता गया और आज हर मौहल्ले, गांव व शहर में गणेश उत्सव मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में स्कूल स्टाफ के लोग उपस्थित रहे।