एससी गुड़िया आईएमटी में क्लाउड कंप्यूटिंग पर एक दिवसीय वर्कशाप का सफल आयोजन
काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद गुड़िया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज के प्रांगण में शनिवार को क्लाउड कंप्यूटिंग विषय पर एक दिवसीय वर्कशाप का सफल आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए संस्थान के प्लेसमेंट अधिकारी आनंद सिंह एवं पंकज रावत ने संयुक्त रूप से बताया कि बेंगलुरु से पधारे अमेजॉन कंपनी के हरीश राघव, वरिष्ठ क्लाउड बिजनेस ऑपरेशन प्रबंधक एवं विभोर गुप्ता, कस्टमर सोल्यूशन मैनेजर एडब्ल्यूएस बंगलौर ने अमेजॉन वेब सीरीज की नई एवं विभिन्न ऑनलाइन व क्लाउड कम्प्यूटिंग सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों को उनकी लाभकारी सेवाओं से अवगत कराया। अंत में उन्होंने विद्यार्थियों के उत्सुक सवालों के जवाब भी दिए। इस वर्कशॉप में बड़ी संख्या में संस्थान के एमबीए एवं बीसीए के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया इससे पूर्व संस्थान के निदेशकगणों ने बुके भेंट कर और अंत में स्मृति चिन्ह भेंट कर बाहर से आए अमेजॉन अधिकारियों का स्वागत किया। बताते चलें कि संस्थान की प्रबंध समिति लगातार विद्यार्थियों के लाभकारी वर्कशॉप का आयोजन करती रहती है जिससे विद्यार्थियों को उनके पाठ्यक्रमों के अनुसार आने वाले समय में प्रतिस्पर्धा के युग में अपने को स्थापित करने में प्रोत्साहन मिल सके।