




दिनेशपुर। जिला मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनीता चुफाल रतूड़ी ने शनिवार को नगर के पुलिन बाबू अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया । इस मौके पर उन्होंने अस्पताल के वार्डों , साफ सफाई , स्टाफ पंजिका सहित भवन का बारीकी से निरीक्षण कर जरूरी दिशा निर्देश दिए तो अस्पताल में तैनात चिकित्सक के कार्यों पर उनकी पीठ थपथपाई ।शनिवार को जिले की सीएमओ डॉ. सुनीता चुफाल रतूड़ी नगर के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। उन्होंने वहां पर मौजूद मरीजों से स्वास्थ्य सेवा के बारे में जानकारी ली, तो अस्पताल परिसर एवं उसकी सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। महिला वार्ड , ओपीडी , डिस्पेंसरी आदि का निरीक्षण भी किया। इस दौरान परिसर में जर्जर पड़े भवन के बारे में जानकारी जुटा कर नवीनीकरण की बात कही। पत्रकार वार्ता कर उन्होंने बताया क्षेत्र की आबादी को देखते हुए इस अस्पताल का उच्चीकरण होना अनिवार्य बताया। उन्होंने कहा इस अस्पताल को सामुदायिक चिकित्सा केंद्र बनाने के लिए विभाग को पत्र लिखा जाएगा। अस्पताल परिसर में साफ सफाई एवं अन्य कार्यों के लिए प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. प्रदीप पांडे की सराहना की। इस मौके पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. प्रदीप पांडे, आयुर्वेदिक चिकित्सक अधिकारी डॉ. मीना अधिकार, अनिल कुमार सिंह, कुसुमलता मार्ताेलिया, अन्नू यादव, मोनिका, अनिता, उमेश चौहान, विनोद कुमार सहित आशा ममता पानू, काजल मिस्त्री मौजूद रहे।
