पूर्व विधायक ठुकराल ने केशव विद्या मंदिर में ध्वजारोहण किया

खबरे शेयर करे -

पूर्व विधायक ठुकराल ने केशव विद्या मंदिर में ध्वजारोहण किया

 

रूद्रपुर। गणतंत्र दिवस के मौके पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने आज ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 8 सौरव नगर में स्थित केशव विद्या मंदिर व विभिन्न स्थानों पर मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण कर सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर पूर्व विधायक ठुकराल ने कहा कि गणतंत्र दिवस का यह दिन हमें याद दिलाता है कि कैसे हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों ने देश भक्ति का जज्बा दिखाकर स्वतंत्रता हासिल की। यही वजह है कि इस त्योळान को महान उत्साह और भव्यता के साथ मनाया जाता हैं यह दिन राष्ट्रीय गौरव का दिन है। यह हमें हमारे संविधान के विभिन्न मूल्यों की भी याद दिलाता है जो भारत के सभी जाति वर्ग के लोगों को एक दूसरे से जोड़ता है। पूर्व विधायक ठुकरराल ने कहा कि भारत का संविधान दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान है। इसे लागू करकने के लिए 26 जनवरी का दिन इसलिए चुना गया क्यों कि 1930 में इसी दिन भारत को पूर्ण स्वराज की घोषणा की गयी थी। इस दौरान पूर्व सभासद दिलीप अधिकारी ,सुखावन्त सिंह ,बंटी कोली ,कमल प्रसाद टम्टा,सुलेखा,सिमरन,प्रीति,नीति,रंजीता,कृष्ण,सोनम,प्रियंका आदि लोग उपस्थित थे।


खबरे शेयर करे -