काशीपुर। मारपीट व गालीगलौच
कर धमकी देने के दो अलग अलग मामलों में पुलिस ने चार के खिलाफ केस दर्ज किया है। कुण्डेश्वरी
क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गुलजारपुर निवासी सुखदेव सिंह पुत्र गुरनाम सिंह
ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि बीती 16 मार्च को गांव के गुरूद्वारे
में उसके भाई बलविंदर सिंह पुत्र गुरनाम सिंह के साथ जमीनी बंटवारे
संबंधी पंचायत होनी थी। एक व्यक्ति ने दोनों पक्षों को अपने घर बुला
लिया। आरोप है कि यहां मारपीट व गालीगलौच करते हुए उसकी खड़ी फसल जोतने व
गोली चलाने की धमकी दी गई। अनहोनी की आशंका जताते हुए सुखदेव ने पुलिस से
कार्यवाही की गुहार लगाई। पुलिस ने आरोपी गुरप्रीत सिंह पुत्र नरेन्द्र
सिंह तथा नरेन्द्र सिंह व मेजर सिंह पुत्रगण कुलवंत सिंह निवासीगण ग्राम
सीतारामपुर के खिलाफ धारा 323, 504, 506 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया
है। वहीं, रम्पुरा निवासी भीम सिंह
पुत्र जसवंत सिंह ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि 16 मार्च की रात करीब
नौ बजे वह एक दुकान से सामान लेने जा रहा था कि रास्ते में गांव के ही
मंगत सिंह पुत्र सुरजीत सिंह व उसके तीन चार साथियों ने उसे घेर लिया तथा
अकारण मारपीट व गालीगलौच करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी। तहरीर के
आधार पर पुलिस ने आरोपी मंगत सिंह के खिलाफ धारा 323, 504, 506 आईपीसी के
तहत केस दर्ज कर लिया है।