बी ह्यूमन फाऊंडेशन क्लब द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का मेयर रामपाल ने किया उद्घाटन

खबरे शेयर करे -

रूद्रपुर। बी ह्यूमन फाऊंडेशन क्लब की ओर से भगत सिंह चौक पर आयोजित रक्तदान शिविर का मेयर रामपाल सिंह ने उदघाटन किया और रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाया। इस दौरान मेयर रामपाल सिंह सहित अन्य लोगों ने सरदार भगत सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन भी अर्पित किये। इस अवसर पर मेयर ने कहा आपात कालीन स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी। मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि रक्तदान करना पुण्य का काम है। रक्तदान से न सिर्फ किसी की जान बच सकती है बल्कि रक्तदान से रक्तदान करने वाले की सेहत भी ठीक रहती है। उन्होंने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। समय समय पर रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। उन्होंने रक्तदान शिविर आयोजन के लिए बी ह्यूमन फाउंडेशन की सराहना की। आयोजकों ने मेयर रामपाल सिंह का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य बाजार के पार्षद प्रतिनिधि सोनू अनेजा, बी ह्यूमन फाउंडेशन क्लब के अध्यक्ष गौरव तागरा , सचिन तनेजा , रविन्द्र शर्मा , अनमोल विर्क ,सोनू कपूर , लक्की चिलाना ,सोनू पाहुजा , सनी अदलखा , शिवम् तागरा ,अमित चिलाना आदि लोग उपस्थित रहे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *