समर स्ट्डी हॉल के तीन विद्यार्थी जैनुल अवेदीन, सक्षम गोयल और आदित्य मित्तल ने पास की जेइइ मैन की परीक्षा
काशीपुर। समर स्टडी हॉल के विद्यार्थी जैनुल अवेदीन पुत्र अजमल खान निवासी मौहल्ला अल्लीखां, काशीपुर ने जेइइ मैन की परीक्षा 99.72 प्रतिशत से पास कर अपने विद्यालय व शहर का नाम रोशन किया। इसके अतिरिक्त विद्यालय के दो अन्य छात्रों सक्षम गोयल पुत्र अतुल गोयल निवासी कोर्ट रोड गिरीताल काशीपुर एवं आदित्य मित्तल पुत्र मनीष मित्तल निवासी चामुण्डा विहार काशीपुर ने जेइइ मैन की परीक्षा उत्तीर्ण की । जेइइ मैन की परीक्षा में सक्षम गोयल द्वारा 96.78 प्रतिशत एवं आदित्य मित्तल ने 91.11 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। जेइइ मैन की परीक्षा बीती 30 जनवरी को आयोजित हुई थी, जिसका परीक्षाफल 13 फरवरी को जारी किया गया । जैनुल अवेदीन ने अपनी इण्टरमीडिएट की परीक्षा वर्ष 2022-23 में समर स्टडी हॉल विद्यालय कुण्डेश्वरी, काशीपुर से उत्तीर्ण की थी। समर स्टडी हॉल विद्यालय के अन्य दोनों छात्र सक्षम गोयल एवं आदित्य मित्तल की इण्टरमीडिएट की परीक्षायें वर्तमान वर्ष 2023-24 मे चल रही हैं। जैनुल अवेदीन के पिता पशुपति एक्रीलोन लि. ठाकुरद्वारा मुरादाबाद में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है। जैनुल अवेदीन, सक्षम गोयल एवं आदित्य मित्तल की इस उपलब्धि पर विद्यालय की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह, विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुज भाटिया व समस्त विद्यालय परिवार ने इन्हें बधाई दी।