कुण्डा थाना पुलिस की दो टीमों ने करीब 28 लीटर कच्ची शराब समेत दो लोगों को किया गिरफ्तार

खबरे शेयर करे -

कुण्डा थाना पुलिस की दो टीमों ने करीब 28 लीटर कच्ची शराब समेत दो लोगों को किया गिरफ्तार

काशीपुर। कुण्डा थाना पुलिस की दो टीमों ने करीब 28 लीटर कच्ची शराब समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की अलग-अलग धाराओं में उनका चालान किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर के द्वारा जनपद में चलाये जा रहे ऑपरेशन क्रेक डाउन तथा आपरेशन प्रहार के अन्तर्गत अवैध शराब की रोकथाम एवं धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना कुण्डा के नेतृत्व में थाना कुण्डा पुलिस के उपनिरीक्षक होशियार सिंह व कांस्टेबल जोगेन्द्र सिह द्वारा जयभगवान पुत्र लाल सिंह निवासी ग्राम गढीनेगी को ग्राम गढीनेगी तालाब किनारे से एक प्लास्टिक की जरीकेन में लगभग 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 60(1) आबकारी अधिनियम के अर्न्तगत अभियोग पंजीकृत किया गया है। उधर, उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद, कांस्टेबल चन्दन सिंह व कैलाश परिहार ने बिशम्बर पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम श्यामनगर गढीनेगी को प्लास्टिक के कट्टे में रखे 54 पाउचों में भरी लगभग 18 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम के अर्न्तगत अभियोग पंजीकृत किया है।


खबरे शेयर करे -