काजीबाग निवासी नितिन कुमार गोले ने सीएम धामी से की मुलाकात
शहर की समस्याओं के निस्तारण की मांग की
काशीपुर। मौहल्ला काजीबाग निवासी नितिन कुमार गोले ने गत दिवस काशीपुर पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी से भेंट की। उन्होंने शहर की समस्याओं को लेकर सीएम धामी को एक ज्ञापन सौंपकर निस्तारण की मांग की।
सीएम पुष्कर सिंह धामी को सौंपे प्रार्थना पत्र में कहा कि शहर के बीचोबीच लक्ष्मीपुर माइनर एक अर्से से निकल रही है। उसके आसपास व उसपर बने मकानों को भी तोड़ा गया था। परंतु अभी तक उसको पाटा नहीं गया और न ही उसमें सफाई हो पाती हैं। जिससे हर समय दुर्घटना की संभावना बनी रहती हैं। कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। बरसात में पानी व माइनर की गंदगी सड़कों पर बहने लगती हैं। जिससे संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है। नितिन कुमार गोले ने उक्त माइनर को जल्द पटवाने की मांग की है।