*कल होगा नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा चुनाव क्षेत्र के रुद्रपुर चुनाव कार्यालय का उद्घाटन ,विधायक शिव अरोरा ने बैठक कर व्यवस्थाओं को दिया अंतिम रूप*
रुद्रपुर। लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही रुद्रपुर में विधायक व लोकसभा चुनाव दृष्टि से विधानसभा सयोजक शिव अरोरा ने कसी कमर, उन्होंने नैनीताल रोड स्थित संगम मैरिज हॉल के निकट लोकसभा क्षेत्र के रुद्रपुर विधानसभा चुनाव कार्यालय जिसक उद्घाटन लोकसभा प्रत्याशी अजय भट्ट द्वारा 19 मार्च को समय 3:30 बजे किया जाएगा वह हवन पूजन कर चुनाव कार्यालय का विधिवत शुभारंभ होगा जिसके निमित्त विधायक अरोरा ने व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देते हुए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की वह कल होने वाले चुनाव कार्यालय उद्घाटन के संदर्भ में कार्यकर्ताओं में जिम्मेदारियां बाटी उन्होंने कहा कल से चुनाव की सभी गतिविधियां इसी कार्यालय से सुचारू रहेंगे,,इस दौरान विधानसभा सहसंयोजक सुरेश। कोली,, मंडल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता हरीश भट्ट उपेंद्र चौधरी प्रीत ग्रोवर राधेश शर्मा सोनू अनेजा जगदीश विश्वास राजेश जग्गा मुकेश पाल कुंदन राठौर प्रमोद मित्तल मयंक कक्कड़ संदीप राव महेश कोहली मनदीप वर्मा मुकेश रस्तोगी सुग्रीव यादव व अन्य लोग मौजूद रहे