एक व्यक्ति ने दो प्रोपर्टी डीलरों पर रुपये हड़पने का आरोप लगाया

खबरे शेयर करे -

एक व्यक्ति ने दो प्रोपर्टी डीलरों पर रुपये हड़पने का आरोप लगाया

काशीपुर। एक व्यक्ति ने दो प्रोपर्टी डीलरों पर
जमीन देने के नाम पर 1 करोड़ 24 लाख 50 हजार रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जसपुर खुर्द निवासी अहसान अली पुत्र मौ. अली ने न्यायिक मजिस्ट्रेट, काशीपुर की अदालत में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसने सुनील छाबड़ा पुत्र ओमप्रकाश निवासी बगिया रेस्टोरेन्ट के पास, कचनालगाजी, काशीपुर व प्रीतपाल बैन्स पुत्र सुखवन्त सिंह निवासी जसपुर खुर्द काशीपुर से एक जमीन खरीदने के लिए 4 नवंबर 2020 को 1 करोड़ 24 लाख 50 हजार रुपये में एक इकरारनामा किया था, जिसके एवज में उसने समय-समय पर उक्त दोनों द्वारा बताये गये खातों व नकद द्वारा उक्त कुल रकम अदा कर दी तथा शेष बचे 10 लाख रुपये सुनील छाबड़ा तथा प्रीतपाल बैन्स के कहने पर इस्माईल पुत्र बशीर अहमद निवासी मौ. खालसा, काशीपुर के बैंक खाते मे दिनांक 11 फरवरी 2021 को एचडीएफसी बैंक के चैक द्वारा अदा कर दिये। अहसान अली ने कोर्ट को बताया कि जब वह प्रीतपाल बैन्स की ग्राम नीझड़ा, जसपुर खुर्द स्थित कालोनी पर गया और प्रीतपाल और सुनील से बैनामा करने को कहा तो सुनील और प्रीतपाल आगबबूला हो गये और गालीगलौच कर कहने लगे कि हम कोई बैनामा नहीं करायेंगे। तुझसे जो हो सके वह कर ले और उसे धक्का देकर अपनी कालोनी से भगा दिया।
अहसान के मुताबिक वह जब भी प्रीतपाल और सुनील से बैनामा करने को कहता तो दोनों उसके साथ गालीगलौच करते हैं और कहते हैं कि ज्यादा पैसा-पैसा करेगा तो तुझे जान से मार देंगे और तेरी लाश का पता भी नहीं लगने देंगे। उसने कहा कि न तो ये लोग उसके पैसे वापिस कर रहे हैं और न ही उसके नाम रजिस्ट्री कर रहे हैं। उक्त संबंध में उसने पुलिस से शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। कोर्ट के आदेश पर आईटीआई थाना पुलिस ने प्रीतपाल और सुनील के खिलाफ धारा 406, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


खबरे शेयर करे -