केवीआर हॉस्पिटल काशीपुर द्वारा नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया
काशीपुर। विद्युत वितरण खंड, उत्तराखंड पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड, काशीपुर के अधिशासी अभियंता विवेक कांडपाल, दीप चंद्र पाण्डेय ( सहायक अभियंता ) के सौजन्य से एवं उपखण्ड अधिकारी महक मिश्रा, कार्यालय अधीक्षक मनोज कक्कड़ के सहयोग से नगर विद्युत वितरण खंड काशीपुर के प्रांगण मे केवीआर हॉस्पिटल काशीपुर द्वारा नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ अधिशासी अभियंता विवेक कांडपाल ने किया। समाचार लिखे जाने तक शिविर में 150 से ज्यादा लोगों ने अपनी आँखों की जांच कराई। शिविर के अंतर्गत बीपी व शुगर की जांच की सुविधा एवं दवाई वितरण भी अस्पताल की तरफ से निशुल्क रखा गया। इस दौरान डॉ. कनिका अग्रवाल सर्राफ भी शिविर् में उपस्थित रहीं। डॉ. कनिका ने बताया कि आंखें हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग हैं, इनकी देखभाल में हमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। समय-समय पर अपनी आँखों की जांच करवाते रहना चाहिए। शिविर के दौरान बहुत से मरीजों मे आँखों की परेशानी पाई गयी जिनकी आँखों का इलाज केवीआर हॉस्पिटल द्वारा आयुष्मान योजना के अंतर्गत निशुल्क किया जायेगा। हॉस्पिटल की टीम में अनुज अग्रवाल (कैंप कोर्डिनेटर/पीआरओ नेत्र विभाग) जोफिया (ओप्टोमेट्रीस्ट), शिवानी (नेत्र टेक्निशियन), सौरभ, कमल, दिया, साक्षी मौजूद रहे।