कुमार आटोव्हील्स रूद्रपुर में महिन्द्रा की “XUV-3XO” की भब्य लांचिंग

खबरे शेयर करे -

कुमार आटोव्हील्स रूद्रपुर में महिन्द्रा की “XUV-3XO” की भब्य लांचिंग

महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा की “XUV-3XO” की भव्य लांचिग कुमार आटोव्हील्स प्रा०लि० के किच्छा बाइपास रोड रूद्रपुर में स्थित शोरूम में कम्पनी के सीएमडी श्री शिव कुमार अग्रवाल जी, अभिषेक अग्रवाल, सौरम अग्रवाल भारतीय स्टेट बैंक के डीजीएम श्री कृष्ण कान्त विश्नोई, एजीएम विनोद सेमवाल, शाखा प्रबन्धक प्रबन्ध विरेन्द्र कूजूर, प्रबन्धक सुमित प्रोखरियाल द्वारा संयुक्त रूप से की गयी। इस अवसर पर कम्पनी के जीएम श्री विपिन पाण्डे द्वारा वाहन के फीचर व उसकी खुबियों को सम्मानित ग्राहकों व उपस्थित लोगों के समक्ष रखा।

उन्होने बताया कि “XUV-3XO” 9 वैरियन्ट में इंजन आप्शन, 3 ट्रांसमिशन, स्र्टाटिंग वेरियन्ट से ही 6 Airbags, ESP Suits, 4 Wheel Disc brakes के साथ दो सिरिज MX & AX में उपलब्ध है।

अपने सेगमेन्ट में पहली बार Skyroof, Adrenox & Alexa lavel -2 ADAS जैसे आधुनिक फीचर्स के साथ उपलब्ध है। इसमें Harman & Kardon का आधूनिक म्यूजिक सिस्टम दिया गया है। वाहन की बुकिंग 15 मई से शुरू हो रही है। वाहन की शुरूआती कीमत 7.49 लाख है।

कम्पनी के निदेशक सौरभ अग्रवाल जी द्वारा बताया गया कि कार्य की गुणवत्ता, परफारमेन्स क्वालिटी के कारण ही हमारी गिनती इण्डिया के टाप डीलर्स में होती है। महिन्दा कम्पनी के अधिकारी द्वारा वाहन के रखरखाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी उनके द्वारा बताया गया कि भविष्य में महिन्द्रा के और भी सेगमेन्ट देखने को मिलेगे।

इस अवसर पर शोरूम के सभी अधिकारी-कर्मचारी, इन्श्योरेन्स कम्पनी, फाईनेन्स कम्पनी एवं शहर के गणमान्य लोग व ग्राहकगण उपस्थित थे।


खबरे शेयर करे -