लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर द्वारा शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

खबरे शेयर करे -

लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर द्वारा शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

काशीपुर। तन झुलसाती गर्मी और बेहद चिलचिलाती धूप में राहगीरों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से आज महाराणा प्रताप चौक पर लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर द्वारा शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें राहगीरों को कोल्डड्रिंक की बोतलें देकर उनको गर्मी से राहत दिलाने की कोशिश की गई। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष ला. अमित गर्ग ने आमजन से आहवान किया कि ज्येष्ठ मास की गर्मी में कहीं भी जाने से पहले ये तय कर लें कि बेवजह कहीं नहीं रुकना है। धूप से बचाव रखना है। तेज धूप में चलकर आने के बाद एकदम ठंडा पानी नहीं पीना है। इससे सेहत बिगड़ी सकती है। उन्होंने बताया कि आज कोल्डड्रिंक की बोतलें बांटने का उद्देश्य यह है कि कोई भी व्यक्ति आराम से इसका सेवन कर गर्मी में राहत महसूस करे। क्लब के कोषाध्यक्ष ला. आशीष पैगिया ने जनमानस से समय-समय पर जगह-जगह पौधारोपण करने का आहवान किया ताकि पर्यावरण संतुलन बना रहे। आपको बता दें कि लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर द्वारा अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए समाज में जनसाधारण के प्रति इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। आज के कार्यक्रम की तमाम लोगों ने भूरि भूरि प्रशंसा की।


खबरे शेयर करे -