पूर्वाेत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन की मासिक बैठक हुई सम्पन्न
काशीपुर। पूर्वाेत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन की मासिक बैठक मजदूर यूनियन के कार्यालय में हुई। बैठक में नेशनल इंक्रीमेंट के जजमेंट, उम्मेद कार्ड में संशोधन, रेलवे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्थाई डॉक्टर की नियुक्ति किए जाने, कंप्यूटेशन की कटौती 11 वर्ष पर रिस्टोर करने हेतु आवेदन पेंशनर्स डोप्ट को करने हेतु, भारतीय पेंशनर्स समाज का 69वां अखिल भारतीय स्तर पर वार्षिक सम्मेलन 9 नवंबर को गोरखपुर में होने से सम्बंधित जानकारी पेंशनर को दी गई तथा वार्षिक सम्मेलन को हर हाल में सफल बनाने हेतु चर्चा की गई। इस अवसर पर दो पेंशनर्स हरिओम, जोगेंदर सिंह को उनके जन्मदिन पर माला, पटका तथा मिठाई खिलाकर बधाई दी गई। बैठक की अध्यक्षता संजय राय ने की। इस मौके पर पूर्वाेत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एसपी गुप्ता, सचिव एसएस सिन्हा, रेलवे मजदूर यूनियन के पूर्व अध्यक्ष सुरेश शर्मा, अमर सिंह, अशोक कुमार मिश्रा, आनंद प्रकाश गुप्ता, मदनपाल, कृष्ण कुमार शर्मा, एमवाई सिद्दीकी, सीएस घोषाल आदि मौजूद थे।