धूम धाम से मनाया गया दिल्ली पब्लिक स्कूल का 5वाँ स्थापना दिवस डीआईजी निलेश भरणे सहित एसएसपी मंजूनाथ रहे मौजूद।

खबरे शेयर करे -

डी . पी . एस . रुद्रपुर ने रंगारंग कार्यक्रमों द्वारा मनाया 5 स्थापना दिवस दिल्ली पब्लिक रुद्रपुर में आज दिनांक 2 अप्रैल 2022 को 5 वाँ स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाया गया |

रुद्रपुर।कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथियों तथा गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीपप्रज्वलित कर स्वागत किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नीलेश आनन्द भरणें ( डी . आई . जी . कुमाऊँ रेंज ) एवं विशिष्ट अतिथि मंजूनाथ टी.सी ( एस.एस.पी , उधम सिंह नगर ) , डॉ . हरीश चौधरी ( प्रोफेसर , प्रबन्धकीय शिक्षा , आई.आई.टी. , दिल्ली ) , डॉ . गौरव गुप्ता ( डायरेक्टर , डीपीएस रुद्रपुर ) , डॉ . शिवेंद्र कुमार कश्यप ( डीन , पन्तनगर विश्वविद्यालय ) , मुख्य अतिथि एंटोनियो गुआनी अमरिल्ला ( एंबेसडर उरूगे ) , सुनील खेरा ( डिप्टी एडवोकेट जनरल , हाई कोर्ट , उत्तराखंड ) , श्री गौतम कथूरिया ( प्रसिद्ध चार्टर्ड अकाउंटेंट ) , पवन अग्रवाल , परमजीत सिंह , जुगल किशोरे बाम्भा , हरनाम चन्द्र जी , एवं अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहें । 7 कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति द्वारा सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया | इसके साथ ही ग्रेजुएशन डे कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें नन्हें – मुंने छात्रों को आगंतुक अतिथियों द्वारा डिग्री प्रदान कर सम्मानित किया गया । उरूगे से आये हुए विशिष्ट अतिथि एंटोनियो गुआनी अमरिल्ला ( एंबेसडर उरूगे ) ने अपने संबोधन में छात्रों के द्वारा प्रस्तुति की तारीफ़ की और कहा कि छात्र जीवन ही वो जीवन है जिसमें हम सब कुछ प्राप्त कर सकते है । इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमेन श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी ने कहा कि दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर की आज से 5 वर्ष पूर्व ही इसकी नींव रखी गई थी और अपने शुरुआत के 5 वर्षों में दिल्ली पब्लिक स्कूल अनेक क्षेत्रों में अपना नाम रोशन किया है और यह पूरे रूद्रपुर के साथ साथ उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है । श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर ने आगे कहा कि कुछ वर्ष पूर्व क्षेत्र में अच्छे स्कूलों का अभाव होने के कारण बच्चों को बाहर जाकर अपनी पढ़ाई करनी पड़ती थी । दिल्ली पब्लिक स्कूल के खुलने के बाद अब बच्चों को अनेक शैक्षिक और सहशैक्षिक गतिविधियों का लाभ रुद्रपुर में ही मिल रहा है । इस अवसर पर सुरजीत सिंह ने पूरे विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दी और कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर किया गया । इस अवसर पर क्षेत्र के अनेक गणमान्य जन भी मौजूद रहे ।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *