कृषि मंत्री गणेश जोशी ने काशीपुर में की प्रेस वार्ता
काशीपुर। सूबे के कृषि मंत्री एवं जनपद उधमसिंहनगर प्रभारी गणेश जोशी ने जिले के अधिकारियों की बैठक में सख्त निर्देश दिए कि वह अपने कार्यालय में प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बैठकर जनता की समस्याओं को सुनेंगे। बैठक के उपरांत श्री जोशी भाजपा नेता दीपक बाली के रामनगर रोड स्थित आवास पर मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार देश की कमान संभाली है। उन्हें जनता का अपार स्नेह मिलना अपने आप में एक मिसाल है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन को जो सीटें मिली है उससे अधिक भाजपा को अकेले मिली हैं, इसे जनता का स्नेह नहीं कहेंगे तो और क्या कहेंगे। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दो बार संचालित सरकार से देशवासी पूरी तरह संतुष्ट हैं। यही कारण है कि मोदी जी ने तीसरी बार देश की कमान संभाली है। इस बार भी वे जनता के लिए बेहद गंभीर नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगामी 5 साल में विकसित भारत का संकल्प साकार होगा। इंडिया गठबंधन पर तंज कसते हुए गणेश जोशी ने कहा कि आगामी छह माह के भीतर यह गठबंधन तार-तार हो जायेगा। साथ ही कहा कि युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड राज्य लगातार विकास की ओर अग्रसर है। संसदीय चुनाव में उत्तराखंड की पांचो सीटों में सबसे अधिक वोटों से जीतने वाली सीट नैनीताल लोकसभा सीट है। उन्होंने अजय भट्ट को बधाई देते हुए कहा कि जिस तरीके से नैनीताल उधमसिंहनगर लोकसभा क्षेत्र की जनता ने अपना स्नेह दिया है, उससे साबित हो गया कि अजय भट्ट को लोग कितना चाहते हैं।