अण्डर पास बनाने के विरोध में मंडल रेल प्रबंधक को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा

खबरे शेयर करे -

अण्डर पास बनाने के विरोध में मंडल रेल प्रबंधक को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा

काशीपुर। बाजपुर रोड पर रेलवे समपार 39बी पर आरओबी निर्माण के पश्चात अण्डर पास बनाने के विरोध में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय इज्जतनगर को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा गया है। ज्ञापन में कहा गया है कि बाजपुर रोड पर रोडवेज बस स्टैंड के समीप आरओबी निर्माण के उपरांत अण्डरपास बनाये जाने का मामला संज्ञान में आया है। उक्त अण्डर पास बनने से जल भराव की समस्या और भी गंभीर हो जाएगी। अवगत कराया कि उक्त क्षेत्र डूब क्षेत्र है। यहां अण्डरपास के निर्माण की सफलता हासिल नहीं होगी। इसके बनने से पानी भरने पर आसपास के मकानों में पानी व घरों के पास होने से मकानों को खतरा हो जाएगा एवं अण्डरपास की मूल भावना कि स्कूटर, मोटर साईकिल व कार निकलने में सुगमता हो, पूर्ण नहीं हो पायेगी।
उक्त अण्डरपास बनने से आसपास की दुकानें ध्वस्त होने से उन्हें रोजी रोटी की भी समस्या उत्पन्न हो जायेगी। कहा कि अण्डर पास का निर्माण सिर्फ पैसे का दुरुपयोग सिद्ध होगा।


खबरे शेयर करे -