आमने-सामने की कर टक्कर से पत्नी व बेटा हुआ घायल अज्ञात की मृत्यु
काशीपुर। एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर सौंपकर इग्निस कार द्वारा उसकी स्विफ्ट कार को टक्कर मारने का आरोप लगाते हुए कि उक्त टक्कर से उसकी पत्नी और बेटे घायल हो गये जबकि एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई।
ढिकुली, रामनगर निवासी योगेश चन्द्र पुत्र राधेराम ने काशीपुर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती 14 जून को वह अपनी नई स्विफ्ट डिजायर कार से रात्रि लगभग साढ़े बारह बजे अपनी पत्नी सुनीता, बेटे तुषार, भाई आनंदराम, भाभी जानकी देवी के साथ काशीपुर से अपने घर रामनगर जा रहा था। जब वह रम्पुरा गांव में पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो रामनगर की ओर से लापरवाही व तेज गति से आ रही इग्निस कार ने उनकी कार में जोर से टक्कर मार दी जिससे उनकी कार पलट गई और उसमें बैठी उनकी पत्नी को गंभीर चोटें आईं उनकी टांग तीन जगह से फ्रैक्चर हो गई। वह तीन दिन तक आईसीयू में भर्ती रहीं। योगेश ने बताया कि उनके बेटे का कॉलर बोन भी फ्रैक्चर हो गया है जिसका अभी तक श्री कृष्णा हॉस्पिटल, काशीपुर में इलाज चल रहा है। उनकी कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उक्त इग्निस कार के चालक ने मौके पर सड़क किनारे एक अज्ञात व्यक्ति को भी टक्कर मारी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। योगेश ने बताया कि उक्त वाहन गौरव सिंह चला रहा था जिसने अपने आपको फौजी बताया था। योगेश की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 279, 304ए, 337, 338 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया है।