बड़ी खबर:- अश्लील ऑडियो पर SSP ने किया पंतनगर थाना अध्यक्ष को निलंबित
पंतनगर मामले में एसएसपी ऊधम सिंह नगर का त्वरित एक्शन।एसएसपी ऊधम सिंह नगर ने थानाध्यक्ष पंतनगर को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित।प्रकरण में विस्तृत विभागीय जांच के दिए आदेश, जांच उपरांत दिया जाएगा दीर्घ दंड।एएसपी रुद्रपुर द्वारा आंतरिक तथ्यात्मक आख्या प्रेक्षित की गई है।एसएसपी ऊधम सिंह नगर की अधिकारियों / कर्मचारियों को सख्त चेतावनी।
यदि पद पर रहते हुए किसी अधिकारी / कर्मचारी द्वारा किसी पीड़ित, फरियादी, वादी, प्रतिवादी और महिला के साथ किसी प्रकार की अश्लील हरकतों की शिकायत मिलती है तो उसके खिलाफ दीर्घ दंडात्मकत कार्यवाही की जाएगी।