Homeउत्तराखंडकाशीपुर पुलिस ने चोरी के 07 गैस सिलेण्डर, 01 मोबाइल फोन व...

काशीपुर पुलिस ने चोरी के 07 गैस सिलेण्डर, 01 मोबाइल फोन व 01 रमपुरिया चाकू के साथ एक शातिर चोर गिरफतार।

Spread the love

काशीपुर पुलिस ने चोरी के 07 गैस सिलेण्डर, 01 मोबाइल फोन व 01 रमपुरिया चाकू के साथ एक शातिर चोर गिरफतार।

विगत कई दिनों से कुण्डेश्वरी क्षेत्रार्न्गत ग्राम गुलजारपुर में घरों के अंदर से गैस सिलेण्डरों की चोरी की घटना घटित हो रही थी जिस सम्बन्ध में कल दिनांक 27.06.2024 को थाना काशीपुर में वादी सतनाम सिंह पुत्र श्री बलवीर सिंह निवासी गुलजारपुर थाना काशीपुर की तहरीर के आधार पर मुकदमा एफआईआर नम्बर 305/2024 धारा 457/380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। मामलें का संज्ञान लेते हुये श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, उधमसिंहनगर के आदेश पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन व पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक काशीपुर द्वारा चौकी प्रभारी कुण्डेश्वरी उ0नि0 श्री राजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था। घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीम के द्वारा आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज करने के साथ-साथ सुरागरसी व पतारसी की कार्यवाही करते हुये आज दिनांक 28.06.2024 की सुबह सुबह को उक्त पुलिस टीम जब कुंडेश्वरी ढकिया रोड पर पथरी मंदिर के पास पुलिया पर चेकिंग में मामूर थी की तभी डाकिया की तरफ से एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया जिसे रोकने का प्रयास किया तो वह रुकने के बजाय भगाने का प्रयास करने लगा उसे भगाने का मौका दिए बिना पकड़ लिया गया उसके कब्जे से गुलजारपुर क्षेत्र से चोरी किया गया एक इंडेन कंपनी का सिलेंडर तथा थाना बाजपुर क्षेत्र से चोरी किया गया 01 मोबाइल फोन बरामद हुआ। पकड़े गए शातिर अभियुक्त बब्बू सिंह पुत्र श्री अमरजीत सिंह निवासी ग्राम ब्रहमनगर कुण्डेश्वरी थाना काशीपुर जिला उधमसिंहनगर मैं पूछताछ मैं पूछताछ के पश्चात अपने द्वारा गुलजारपुर व बाजपुर क्षेत्र से चोरी किए गए 06 अन्य सिलेंडर बरामद कराए गए अभियुक्त के कब्जे से दौराने गिरफ्तारी तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल व एक रमपुरिया चाकू भी बरामद हुआ जिसे अभियुक्त द्वारा चोरी करते समय अपनी सुरक्षा के लिये रखा जाना बताया गया जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्व थाना हाजा पर मुकदमा एफआईआर नम्बर 306/2024 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया ।

अपराध करने का तरीका
अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि वह नशे का आदि है नशे की लत को पूरा करने के लिये वह रात्रि में अकेले जाकर चोरी करता है।

गिरफतार अभियुक्त

1- बब्बू सिंह पुत्र श्री अमरजीत सिंह निवासी ग्राम ब्रहमनगर कुण्डेश्वरी थाना काशीपुर जिला उधमसिंहनगर उम्र 30 वर्ष ।

बरामदगी का विवरण
1- 04 गैस सिलेण्डर इण्डेन कम्पनी ।
2- 01 गैस सिलेण्डर भारत कम्पनी ।
3- 01 गैस सिलेण्डर एच0पी0 कम्पनी
4- 01 गैस सिलेण्डर इण्डेन कम्पनी – थाना बाजपुर से सम्बन्धित
5- एक अदद मोबाइल फोन ओप्पों कम्पनी – थाना बाजपुर से सम्बन्धित
6- घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल बजाज सिटी 100 ।


Spread the love
Must Read
Related News