“एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत पीसीयू चेयरमैन अध्यक्ष राम महरोत्रा ने किया वृक्षारोपण
काशीपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आहवान पर देशभर में चलाए जा रहे “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत “पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ” की परिकल्पना को साकार करते हुए बाजपुर रोड पर रामपुरम स्थित अटल बिहारी वाजपेयी पार्क में प्रकृति को समर्पित देवभूमि उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला कार्यक्रम में पीसीयू चेयरमैन एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राम मेहरोत्रा ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया। साथ ही आमजन से भी प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लाने कि आहवान भी किया। कार्यक्रम में ईश्वर गुप्ता आनंद वैश्य, समरपाल चौधरी, अजय टंडन, ओमपाल चौधरी रवि पाल, अजय कौशिक, दीपक शर्मा, बृजेश सैनी, दुर्गेश गुप्ता, अनिल कुमार, अभिनव राजपूत, शाहनवाज खान, रवि प्रजापति, रीति नगर, मंजू यादव, सुधा शर्मा आदि मुख्यतः मौजूद रहे।