बाजपुर। विधानसभा बाजपुर नगर क्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा सयुक्त रूप से केशव नगर में आयोजित महालक्ष्मी किट,गोद भराई रसम,अन्नप्राशन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व राज्य दर्जा मंत्री राजेश कुमार सभासद मोहम्मद आसिफ ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि धामी सरकार द्वारा मातृशक्ति एवं बेटियों के लिए ऐसी अनेकों योजना चलाई जा रही है जिसका लाभ अंतिम पंक्ति में बैठी हर मातृशक्ति को मिल रहा सरकार के द्वारा गरीबों को अनाज और इलाज दोनों ही मुफ्त मिल रहा है कार्यक्रम में एक दर्जन बहनों की गोद भराई एवं 11 बच्चों का अन्नप्राशन एवं 6 महिलाओं को महालक्ष्मी कीट दी गई इस दौरान वार्ड के सभासद आसिफ एवम बाल विकास से सुपर वायिजर जानकी पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मयंक कुमार,अनिता गोस्वामी,मंजु,राजनी शर्मा,बबिता, सकिया,नजमीना,अब्दा,संध्या शर्मा, कांति पूनम सोकिनजांह रानी जानकी,सहित दर्जनों लाभार्थी वा आंगनबाड़ी कार्यकर्ती उपस्थित रही।