सावधान …आकाश इंस्टिट्यूट में नही है हादसों से निपटने की व्यवस्था
प्रशासन के निरीक्षण में मिली कई खामियां।
रुद्रपुर दिल्ली में कोचिंग सेंटर में हादसे के बाद उत्तराखंड सरकार गंभीर है सरकार के निर्देश के बाद प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक रुहेला के नेतृत्व में प्रशासन ने शहर के आकाश इंस्टिट्यूट और आइलेट्स सेंटर में औचक निरीक्षण किया जिसमें कई लापरवाही मिली उपाध्यक्ष प्राधिकरण रुहेला का कहना है की निरीक्षण की कार्यवाही शासन को भेजी जायेगी
दिल्ली में कोचिंग सेंटर में हादसे के बाद रुद्रपुर में प्राधिकरण उपाध्यक्ष अभिषेक रुहेला के नेतृत्व में प्रशासन ने नैनीताल रोड स्थित आकाश इंस्टिट्यूट में औचक निरीक्षण किया इस दौरान इंस्टिट्यूट में हादसों से निपटने के लिये कोई व्यवस्था नही थी निकास सीढ़ी में वाहन खड़े थे और मुख्य द्वार पर जनरेटर खड़ा था जहाँ से निकलने के लिये खुद प्राधिकरण उपाध्यक्ष और उनकी टीम को दिक्कत का सामना करना पड़ा वही क्लास रूम में आग से निपटने के लिये उचित इंतजाम भी नही थे इसके अलावा भी इंस्टिट्यूट में कई लापरवाही सामने आई इस बात को स्वीकार करते हुए उपाध्यक्ष प्राधिकरण अभिषेक रुहेला ने कहा की निरीक्षण की कार्यवाही शासन को भेजी जाएगी उन्होंने कहा आगे भी प्रशासन इस तरीके से निरीक्षण करता रहेगा इसके बाद प्रशासन की टीम ने काशीपुर रोड स्थित कई आइलेट्स और सेंटर में निरीक्षण किया जिसमें भी कई खामियां सामने आई प्रशासन की इस कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और आइलेट्स संचालक आइलेट्स बंद कर भाग गए टीम में उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट, सीओ निहारिका तोमर ,अग्निशमन अधिकारी ईशान कटारिया , उपनगर आयुक्त शिप्रा पांडेय , तहसीलदार दिनेश कुटोला ,कोतवाल मनोहर दसोनी आदि शामिल थे