बरसात से पहले जलभराव की समस्या का समाधान कराए नगर निगम: दीपक बाली

खबरे शेयर करे -

काशीपुर।आप नेता एवं राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली ने नगर निगम से मांग की है कि समय रहते जलभराव की समस्या का समाधान कर लिया जाए ताकि बरसात के मौसम में आम जनता एवं दुकानदारों को हर वर्ष होने वाली भारी क्षति का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि हरभजन सिंह चीमा हर बार चुनाव में जनता से जलभराव की समस्या का समाधान कराने का वायदा करके चुनाव जीतते रहे मगर उन्होंने आज तक उसका कोई समाधान नहीं कराया। इस बार जनता ने फिर विधायकी उन्हीं के परिवार को दे दी है अतः श्री चीमा को चाहिए कि वें अब अपने विधायक पुत्र से कहकर इस समस्या का समाधान कराएं।

आप नेता श्री बाली ने कहा है कि शहर की जल भराव की समस्या विकट स्थिति में है और शासन प्रशासन व चुने हुए जनप्रतिनिधि सहित नगर निगम इसका आज तक कोई स्थायी समाधान नहीं कर पाए है, जिस कारण हर वर्ष बरसात के मौसम में आम जनता एवं दुकानदारों को भारी जलभराव होने से करोड़ों रुपए की क्षति झेलनी पड़ती है। श्री बाली ने मुख्य नगर आयुक्त से मांग की है कि बरसात का मौसम शुरू होने में अभी करीब ढाई महीने का समय है लिहाजा इस समस्या का समय रहते समाधान ढूंढा जाए । समाधान भी स्थाई हो न कि हर वर्ष की भांति केवल गूल की सफाई कराने मात्र की औपचारिकता की जाए। हर वर्ष केवल यही होता है । गूल की तली झाड़ सफाई होती ही नहीं जिस कारण हर वर्ष शहर में बुरी तरह जल भराव होता है और लोगों के घरों तथा दुकानों में कई कई फुट पानी भर जाता है । होना यह चाहिए कि गूल की चौड़ाई और गहराई बढ़ाकर इसको कवर कर दिया जाए। इस संबंध में नगर निगम जो डी पीआर भेज चुका है उस पर मेयर साहिबा को चाहिए कि वह प्रदेश में पुन:बनी अपनी पार्टी की सरकार से कहकर गूल के सम्बंध में भेजी गई डी पी आर को स्वीकृत कराएं तभी इस शहर का कुछ भला हो सकता है ।श्री बाली ने नगर निगम से यह भी अनुरोध किया है कि हाऊस टैक्स के मामले में जनता पर कोई भी बोझ न बढाया जाए और जो लोग समय से हाऊस टैक्स नहीं जमा करा पा रहे हैं उन पर कोई पेनल्टी न लगाई जाए ।श्री बाली ने कहा कि 2 वर्ष तक लगातार कोरोना के कारण हुए लांक डाऊन के चलते आम जनता एवं दुकानदारों पर बुरा आर्थिक प्रभाव पड़ा है और अभी भी आम जनता के काम धंधे एवं दुकानदारों का व्यापार पटरी पर नहीं आया है ।अतः नगर निगम को चाहिए कि वह हाउस टैक्स के मामले में आम जनमानस को राहत प्रदान करें।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *