काशीपुर। फर्जी कागजात सेे रिलीज आदेश बनाकर खनन में सील डम्पर ले जाने के आरोप में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। वन क्षेत्राधिकारी काशीपुर वन क्षेत्र काशीपुर तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर (नैनीताल) ललित कुमार आर्या ने कोतवाली पुलिस में तहरीर देकर बताया कि अवैध खनन में पुलिस द्वारा सीज कर डम्पर संख्या -यूपी22-एटी-6032 को आईआईएम परिसर कुण्डेश्वरी में खड़ा किया गया था। बीती 5 अप्रैल को जांच हेतु डम्पर स्वामी से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तथा जांच हेतु आईआईएम परिसर पहुंचने पर उक्त डम्पर वहां से गायब मिला। कुण्डेश्वरी पुलिस चैकी में पूछताछ करने पर पता लगा कि वन विभाग की ओर से वन क्षेत्राधिकारी काशीपुर कार्यालय के आदेश दिखाकर 24 मार्च को डम्पर स्वामी डम्पर ले गया है। जांच में उक्त आदेश फर्जी पाया गया है। वन क्षेत्राधिकारी के मुताबिक उक्त डम्पर धोखाधड़ी से अवमुक्त कर ले जाया गया है। तहरीर पर पुलिस ने डम्पर मालिक के विरुद्ध धारा 420, 467, 468, 471 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया है।