रुद्रपुर की विभिन्न समस्याओं को लेकर पूर्व विधयक ठुकराल ने सीएम से की मुलाकात

खबरे शेयर करे -

रुद्रपुर की विभिन्न समस्याओं को लेकर पूर्व विधयक ठुकराल ने सीएम से की मुलाकात

गांधी पार्क में पार्किंग न बनाए जाने का किया आग्रह

रुद्रपुर। की विभिन्न समस्याओं को लेकर पूर्व विधयक राजकुमार ठुकराल ने मुख्यमंत्राी पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंपा। पूर्व विधयक राजकुमार ठुकराल ने सीएम धामी को समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि रुद्रपुर के एकमात्रा गाँधी पार्क है जिसमें क्षेत्रा के तमाम धर्मिक सामाजिक एवं राजनीतिक कार्याक्रमों का आयोजन होता रहता है। गांधी पार्क को रुद्रपुर का दिल भी कहा जाता है में पार्किंग न बनाई जाये। शहर में एकमात्रा गाधी पार्क ही है जिसमें विभिन्न त्योहारों पर मेलों का आयोजन भी किया जाता है। ऐसे में वहां पर पार्किंग बनाया जाना न्याय संगत नहीं है।वहीं उन्होने बांग्लादेश में बंगाली भाईयो की रक्षा की जाएं व उत्पीड़न से बचाने के लिए उन्हें योजनाब( तरीके से भारत में नागरिकता देते हुए बसाया जाये । उन्होने ज्ञापन में कहा कि रुद्रपुर में बरसात से होने वाले जलभराव की स्थिति हो जाती है औरनालों का पानी सड़कों पर आ जाता है।जिससे लोगों का जीना मुश्किल हो जाता है। उन्होने दूषित जल की निकासी हेतु आई.आई.टी. रुड़की की टीम भेज कर योजना बनाए जाने की मांग की।उन्होने रुद्रपुर के कलेक्ट्रेट के पीछे स्थित विशाल स्टेडियम को आधुनिक तकनीक से विकसित किए जाने तथा रुद्रपुर जिला मुख्यालय में गौशाला का निर्माण किए जाने की मांग की।वहीं उन्होने कहा कि पिछले दिनों बस स्टेशन के सामने व काशीपुर बाईपास परस्थापित समोसा मार्किट के उजाड़े गये दुकानदारों को पुनः भूमि देकर स्थापित किया जाए।


खबरे शेयर करे -