इंस्टिट्यूट के प्रबंधन विभाग में Guest Lecture का हुआ आयोजन

खबरे शेयर करे -

इंस्टिट्यूट के प्रबंधन विभाग में Guest Lecture का हुआ आयोजन

काशीपुर  इंस्टिट्यूट काशीपुर के सेमीनार हॉल में प्रबंधन विभाग के छात्र-छत्राओं के लिए “Modern Business Concept फोरेक्स, Trading for Business Manager’s” विषय पर Guest Lecture का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत फोरेक्स के रीजनल बिज़नेस डेवेलपमेंट मैनेजर ऑफ़ इंडिआज इंटरनेशनल बैंक के श्री के0 आर0 पंकज द्व्रारा छात्र-छत्राओं को बिज़नेस डेवलपमेंट के तहत आने वाले विषयों पर व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। संस्थान के निदेशक प्रो0 डॉ0 योगराज सिंह तथा प्राचार्य डॉ0 एस0 एस0 कुशवाहा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि एक मजबूत बिजिनेस कि नींव रखने तथा उसे उच्च स्तर तक सफल बनाने हेतु स्वयं के अंदर बेहतर स्किल्स डेवेलप करने की खास जरुरत है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र- छात्राओं ने ध्यानपूर्बक श्री के0 आर0 पंकज के बिजनेस टिप्स को आत्मसात किया।
संस्थान के निदेशक प्रो0 डॉ0 योगराज सिंह ने उपस्थित छात्र – छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि एक अच्छा श्रोता होना बहुत जरुरी है अगर आप एकाग्रचित होकर किसी को सुनते है तभी आप दिए गए वक्तव्यों से ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं तथा भविष्य में उन्हें कार्यान्वित कर सकते हैं ।
कार्यक्रम के शुभवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो0 डॉ0 योगराज सिंह तथा प्राचार्य डॉ0 एस0 एस0 कुशवाहा सहित प्रबंधन विभाग के शिक्षकगण व छात्र -छात्राएं उपस्थित थे।


खबरे शेयर करे -