नानकमत्ता :पुलिस ने 3.51 ग्राम स्मैक के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार किया ।

खबरे शेयर करे -

नानकमत्ता :पुलिस ने 3.51 ग्राम स्मैक के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार किया ।

नानकमत्ता। गस्त पर निकली पुलिस को देखकर भगे व्यक्ति को पुलिस ने शक होने पर दौडकर गिरफ्तार कर लिया, जिसकी तलाशी लेने पर मादक पदार्थ बरामद ‌हुआ है।

गुरुवार को थाना अध्यक्ष देवेंद्र गौरव ने जानकारी देते हुए बताया कि नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत पुलिस की टीम गस्त पर अलमस्त तिराहा, ड्यूढी मोड़, विडौरा मझोला से बिचपुरी से ग्राम सलमता की ओर गयी तो ग्राम सलमता में चौराहे से कुछ दूर पहले एक व्यक्ति पुलिस को देखकर अचानक भागा शक होने पर टीम ने दौडकर उसे दबोच लिया, तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 3.51 ग्राम स्मैक बरामद हुई पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम प्रीतम सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी ग्राम सलमता बताया है, आरोपी ने बताया कि वह स्मैक उत्तर प्रदेश बहेड़ी के एक व्यक्ति से लाता हैं, पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध नारकोटी एक्ट की धारा 8/21 के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। पुलिस आरोपी का चालान कर उसे न्यायालय में पेश करेगी। पकड़ने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक संजय कुमार, महिला उप निरीक्षक रजनी गोस्वामी, सिपाही अमित देवरानी, जितेंद्र सिंह शामिल है।


खबरे शेयर करे -