दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में दो दिवसीय वार्षिक खेल दिवस का आयोजन

खबरे शेयर करे -

दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में दो दिवसीय वार्षिक खेल दिवस का आयोजन

रुद्रपुर :- दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में दो दिवसीय वार्षिक खेल दिवस का आयोजन

वार्षिक खेल दिवस का आयोजन बड़े उत्साह और जोश के साथ किया गया। यह कार्यक्रम 27.12.24 को विद्यालय के खेल मैदान में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुभारंभ मुख्य अतिथि नव्या पांडे, फोरेस्टर, उत्तराखंड सरकार द्वारा ध्वजारोहण और मशाल प्रज्ज्वलन द्वारा किया गया। खेल-कप्तान द्वारा सभी विद्यार्थियों को शपथ ग्रहण करवाई गई।
प्रधानाचार्य ने स्वागत भाषण देते हुए खेलों के महत्व और छात्रों के सर्वांगीण विकास में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। विद्यालय के चारों सदनों और एन सी सी कैडेट्स द्वारा शानदार मार्च पास्ट का प्रदर्शन कर अपने कौशल का परिचय दिया गया ।
विद्यालय के चेयरमैन श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी द्वारा बच्चों का मनोबल और उत्सावर्धन कर कार्यक्रम का आरंभ किया गया।
इस अवसर पर कक्षा दो से पांच तक के विद्यार्थियों द्वारा गणेश वंदना, ड्रिल, त्वाईकांडो और कई खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें 30 मीटर दौड़, बॉल पास, हर्डल रेस, फिटनेस रेस, लंबी कूद, और स्टैंडिंग ब्रॉड जंप जैसे खेल शामिल थे। छात्रों ने पूरे उत्साह और खेल भावना के साथ भाग लिया। दर्शकों ने भी खिलाड़ियों का जोश बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। विद्यार्थियों के अभिभावकों ने भी इस कार्यक्रम में प्रतिभाग कर अपना बचपन याद किया।
कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में खेल भावना और अनुशासन की महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने छात्रों को खेलों में अधिक भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का समापन विद्यालय के चेयरमैन श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस आयोजन ने छात्रों और शिक्षकों में नई ऊर्जा का संचार किया और सभी ने इसे सफल बनाने में भरपूर योगदान दिया।

 


खबरे शेयर करे -