वसुंधरा दीप की खबर पर मुहर लगी
विकास शर्मा ही बने बीजपी के मेयर प्रत्याशी
रुद्रपुर आखिरकार वसुंधरा दीप की खबर पर मुहर लग गई बीजेपी ने मेयर पद पर विकास शर्मा को टिकट दी है इसके अलावा हरिद्वार से श्रीमती किरण जायसवाल , श्रीनगर ने आशा उपाध्याय,कोटद्वार से शैलेंद्र रावत और पिथौरागढ़ से कल्पना देवलाल और अलमोड़ा से अजय वर्मा को मेयर प्रत्याशी बनाया है