



जसपुर। आगामी विधानसभा चुनाव में निर्दलीय रूप से ताल ठोककर आम आदमी पार्टी को खुली चुनौती देने वाले समाजसेवी अजय अग्रवाल के साथ जसपुर क्षेत्र की जनता व आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी खुलकर मैदान में आ गए हैं। श्री अग्रवाल ने जहां आम आदमी पार्टी के आलाकमान पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए आज जमकर भड़ास निकाली, वहीं कुछ कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे पार्टी से जुड़े लेकिन उन्हें कभी सम्मानजनक नजरों से नहीं देखा गया। मातृशक्ति ने भी उपेक्षा का आरोप लगाया। समाजसेवी अजय अग्रवाल ने कहा कि आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल देवभूमि उत्तराखंड की जनता को पिछले काफी समय से बेवकूफ बनाने पर आमादा हैं। वे थोथी घोषणाएं करते हैं और इसकी गारंटी देकर कार्यकर्ताओं से फार्म भरवा कर जनता के साथ खुला धोखा करते हैं। श्री अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड में किसी भी दशा में आम आदमी पार्टी सत्ता पर काबिज नहीं हो सकती। क्योंकि वह झूठ की बुनियाद पर खड़ी उस इमारत की तरह है जो कहीं और कभी टिक ही नहीं सकती। उन्होंने कहा कि किसी से झूठ बोलना, धोखा देना या फिर गलत वादा करना उनके स्वभाव में शामिल नहीं है। लिहाजा उन्होंने निर्दलीय रूप से चुनाव लड़ने का मन बनाया है और इसके लिए अपने साथियों, सहयोगियों एवं आम जनमानस से रायशुमारी की है। इधर, अजय अग्रवाल के निर्दलीय तौर पर चुनाव मैदान में उतरने की चर्चा से आम आदमी पार्टी के साथ ही भाजपा व कांग्रेस पार्टी में भी खलबली मच गई है। बताते चलें कि समाजसेवा को ही मानवता मानने वाले अजय अग्रवाल समाज के सभी वर्गों में खासे लोकप्रिय हैं और करीब चालीस वर्षों का राजनीतिक अनुभव रखते हैं। उनके करीबियों का कहना है कि इस चुनाव में वे अपने विरोधियों पर पहाड़ बनकर टूटेंगे।