उत्तराखंड के बिजली संकट पर विशेष ध्यान दे रहे हैं मुख्यमंत्री :सतपाल महाराज

खबरे शेयर करे -

 

काशीपुर। पूर्व सांसद सत्येंद्र चंद्र गुड़िया की 12 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद्र गुड़िया आईएमटी एंड लॉ कालेज में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री सतपाल महारा ज ने उत्तराखंड में गहरा रहे ऊर्जा संकट के बारे में उन्होंने कहा कि ऊर्जा संकट जल्द ही दूर हो जाएगा। मुख्यमंत्री इस पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड ऊर्जा प्रदेश है। यहां ऊर्जा का उत्पादन होता है। सरकार बिजली की समस्या का निदान करने को प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि हमारा फोकस चारधाम यात्रा व ऑलवेदर रोड पर है। उन्होंने बताया कि जिन स्थानों पर भूस्खलन होता है या फिर बोल्डर आदि गिरते हैं, वहां जेसीबी मशीन लगा दी गई है ताकि रास्ता खोलने में दिक्कत न आये। मास्क व सेनेटाइजर की व्यवस्था के साथ ही रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है। काशीपुर में लगने जा रहे बायोडीजल प्लांट पर खुशी जाहिर करते हुए सतपाल महाराज ने कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान बायोडीजल बेहद लाभकारी साबित होगा, ऐसा उन्हें विश्वास है।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *