उत्तराखंडः अतिक्रमण हटाने के दौरान एएसआई की मौत, पुलिस विभाग में शोक की लहर

खबरे शेयर करे -

उत्तराखंडः अतिक्रमण हटाने के दौरान एएसआई की मौत, पुलिस विभाग में शोक की लहर

उत्तराखंडः अतिक्रमण हटाने के दौरान एएसआई की मौत, पुलिस विभाग में शोक की लहर

 

पुलिस के लिए दुखद खबर है। मंगलवार को कांवड़ मेले की तैयारियों के तहत हरकी पैड़ी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान श्यामपुर थाने में एएसआई वीरेंद्र सिंह गुंसाई की अचानक तबीयत खराब हो गई। आनन-फानन में उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके निधन से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है।

 

बता दें कि अपर उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह गुंसाई मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल जिले के कंडारा गांव के निवासी थे। उनका परिवार कई वर्षों से गुमानीवाला, ऋषिकेश में निवास कर रहा है। वीरेंद्र सिंह गुंसाई श्यामपुर थाना क्षेत्र में तैनात थे। मंगलवार सुबह वे ड्यूटी पर हरकी पैड़ी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचे थे।

 

स्थानीय अधिकारियों की देखरेख में चल रही कार्रवाई के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वह वहीं गिर पड़े। तत्काल मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।


खबरे शेयर करे -